सरकारी डॉक्टर, कोचिंग सेंटर और निजी होटल शामिल, अहम दस्तावेज व टेक्निकल सबूत जब्त
रायपुर। CGPSC परीक्षा से जुड़ी कथित गड़बड़ी के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने बुधवार को रायपुर और महासमुंद में बड़ी कार्रवाई की। जांच एजेंसी ने एक साथ पांच ठिकानों पर दबिश दी, जिनमें एक सरकारी डॉक्टर का निवास, एक कोचिंग संस्थान, एक निजी होटल और एक सरकारी गेस्ट हाउस शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, महासमुंद में अभ्यारण गेस्ट हाउस और एक सरकारी डॉक्टर के घर, जबकि रायपुर के फूल चौक स्थित एक निजी होटल और सिविल लाइन क्षेत्र स्थित कोचिंग संस्थान में CBI की टीमों ने छापा मारा। छापेमारी के दौरान जांचकर्ताओं को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और तकनीकी साक्ष्य हाथ लगे हैं।
सूत्रों का कहना है कि इस मामले में जल्द ही दो और बड़ी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। बुधवार को शुरू हुई यह कार्रवाई देर शाम तक जारी रही, जिसके बाद सभी स्थानों पर छानबीन पूरी कर ली गई है।
CBI की इस कार्रवाई से परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता को लेकर उठ रहे सवालों पर एक बार फिर गंभीर बहस छिड़ गई है।