Advertisement Carousel

रिश्वत लेते पकड़े गए राजस्व निरीक्षक, निलंबित एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई, 50 हजार की रिश्वत लेते हुए हुआ था गिरफ्तार


गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 18 अप्रैल
राजस्व निरीक्षक संतोष कुमार चन्द्रसेन को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस अभिरक्षा में 48 घंटे से अधिक समय तक रहने के कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि संतोष कुमार चन्द्रसेन, जो कि राजस्व निरीक्षण मंडल सारबहरा, तहसील पेंड्रारोड में पदस्थ थे, को दिनांक 15 अप्रैल 2025 से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन की कार्रवाई सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम-9 (2)(ख) के तहत की गई है।

निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय भू-अभिलेख शाखा, जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही नियत किया गया है। इस दौरान उन्हें मूलभूत नियम 53 के तहत जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि एंटी करप्शन ब्यूरो, बिलासपुर केम्प गौरेला की टीम ने कार्रवाई करते हुए 15 अप्रैल को उन्हें रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7 के तहत अपराध क्रमांक 0/2025 पंजीबद्ध किया गया है।


error: Content is protected !!