एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट और मुजगहन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
रायपुर। थाना मुजगहन क्षेत्र के कांदूल में भारत गैस गोडाउन के पास अवैध रूप से घरेलू एवं कमर्शियल गैस सिलेंडरों में गैस रिफिलिंग और बिक्री करते दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट और थाना मुजगहन की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति अवैध रूप से गैस सिलेंडरों में रिफिलिंग कर अधिक दामों में उन्हें बेच रहे हैं। सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर दबिश दी, जहां दो व्यक्ति घरेलू सिलेंडरों से कमर्शियल सिलेंडरों में गैस भरते हुए पाए गए।
गिरफ्तार आरोपियों में नीरज धनकर (33 वर्ष), निवासी कांदूल थाना मुजगहन और दयालु साहू (41 वर्ष), निवासी देवपुरी थाना टिकरापारा शामिल हैं। दोनों के पास से कुल 12 नग घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर, 01 गैस सिलेंडर पाइप, 55 नोजल कैप, 23 गैस रिफिलिंग पाइप, गैस कार्ड, 15,300 रुपये नकद तथा एक मोटरसाइकिल और एक्टिवा वाहन बरामद किए गए हैं। जप्त सामान की कुल कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये बताई गई है।
आरोपियों के पास किसी प्रकार का वैध दस्तावेज नहीं पाया गया और रिफिलिंग स्थल पर सुरक्षा के कोई इंतजाम भी नहीं थे। आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे अवैध रूप से गैस रिफिलिंग कर अधिक दामों में बिक्री करते थे।
थाना मुजगहन में दोनों आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 और 7 के तहत अपराध क्रमांक 82/25 दर्ज कर लिया गया है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक आशीष राजपूत, प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, उपनिरीक्षक एच.पी. देवता सहित एण्टी क्राइम यूनिट और थाना मुजगहन की टीम की अहम भूमिका रही।