रायपुर। मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संग्रहित पेट्रोलियम उत्पादों की भारी मात्रा में बरामदगी की है। कुल 21.36 लाख रुपये कीमत के पेट्रोल, डीजल और एथेनॉल जब्त किए गए हैं। इस मामले में पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक फरार है।
जानकारी के मुताबिक 20 अप्रैल को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मंदिर हसौद क्षेत्र में कुछ लोग संगठित होकर पेट्रोलियम टैंकरों से अवैध कटिंग कर अपने-अपने यार्डों में पेट्रोल, डीजल और एथेनॉल जैसी ज्वलनशील वस्तुएं संग्रहित कर रहे हैं।
सूचना के आधार पर अति. पुलिस अधीक्षक नवा रायपुर विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में चार टीमों का गठन कर दबिश दी गई। कार्रवाई के दौरान निम्नलिखित जब्ती की गई:
- डीजल: 10,200 लीटर (कीमत ₹10,15,000)
- पेट्रोल: 7,210 लीटर (कीमत ₹7,21,000)
- एथेनॉल: 8,000 लीटर (कीमत ₹4,00,000)
- वाहन: 1 मोटरसाइकिल, 3 पिकअप वाहन, 1 ब्राउजर वाहन (कुल कीमत ₹10 लाख अनुमानित)
पुलिस ने इस मामले में निम्नलिखित आरोपियों को गिरफ्तार किया है:
- अमरेश साव (उम्र 35) – मूल निवासी भिलाई, हाल मुकाम एम.एम. कॉलेज उमरिया
- सुब्रजीत मुदुली (उम्र 40) – निवासी राजीव नगर, मंदिर हसौद
- दीप्ति रंजन (उम्र 35) – निवासी राजीव नगर, मंदिर हसौद
- राहुल यादव (उम्र 24) – निवासी गुजरा फाटक, मंदिर हसौद
- गोलू उर्फ नोहर रात्रे – निवासी इन्द्रा कॉलोनी, मंदिर हसौद (फरार)
गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 152, 153, 154, 155/25 धारा 287 BNS तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3, 7 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।
पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई भविष्य में होने वाली किसी बड़ी दुर्घटना को टालने में सहायक रही है, क्योंकि भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ घनी आबादी वाले क्षेत्रों में बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के संग्रहित किए गए थे।