भरहीडीह (रतनपुर)। क्षेत्र में शनिवार को अचानक बदले मौसम के दौरान हुए आंधी-तूफान और बारिश ने एक दर्दनाक हादसे को जन्म दे दिया। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो किशोर झुलस गए, जिनमें से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भरहीडीह निवासी योगेश यादव (16) और बेलपान हरदी निवासी कुलदीप साहू (14) आम के पेड़ के नीचे खड़े थे। इसी दौरान अचानक तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिर पड़ी, जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान योगेश यादव ने दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि घायल कुलदीप गर्मी की छुट्टियों में अपनी बुआ के घर घूमने आया था। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और चिकित्सकों की निगरानी में उपचार जारी है।
इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।
 
  
 
									 
			 
			 
			