भोपाल। राजधानी में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 59 बार और होटल बारों के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए हैं। विभाग ने कार्रवाई के दौरान 38 पेटी अवैध शराब जब्त की है और दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। यह कार्रवाई कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर की गई।
सूत्रों के अनुसार, विभाग द्वारा 2025-26 के लाइसेंस रिन्यूअल के लिए मांगे गए दस्तावेजों की ऑनलाइन जांच के दौरान कई अनियमितताएं सामने आईं। अधिकांश बार संचालकों ने निर्धारित समय-सीमा में आवश्यक दस्तावेज, विशेषकर बिजली सुरक्षा प्रमाणपत्र जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज, जमा नहीं किए थे।
जिन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई हुई है, उनमें 10 डाउनिंग स्ट्रीट, बॉजी बाय, फर्जी कैफे, माय बार हेडक्वार्टर, सोशल लाइट सेवल, अर्बन आर एंड रेस्ट्रो जैसे चर्चित नाम शामिल हैं। कुल मिलाकर 37 बार और रेस्टोरेंट के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं।
इसके अलावा, होटल साया जी, होटल विश्वास, होटल प्रसीडेंट, होटल रणजीत, भोजपुर क्लब समेत कुल 21 होटल बारों के लाइसेंस भी निलंबित किए गए हैं। विभाग ने कठोर रुख अपनाते हुए इन सभी प्रतिष्ठानों को सील कर दिया है।
इस कार्रवाई से शहर के बार और होटल संचालकों में हड़कंप मच गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि आगे भी अनियमितताओं पर इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।