जावंगा समाधान शिविर में पहुंचे प्रभारी मंत्री श्री केदार कश्यप
दंतेवाड़ा, 06 मई 2025।
गीदम विकासखंड के जावंगा एजुकेशन सिटी परिसर में सोमवार को समाधान शिविर का भव्य आयोजन किया गया। इस शिविर में जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार-2025 के माध्यम से शासन की योजनाएं अब सीधे जनता के द्वार तक पहुंच रही हैं। सरकार की प्राथमिकता जनसुनवाई और समस्याओं का त्वरित समाधान है।
मंत्री श्री कश्यप ने बताया कि सुशासन तिहार तीन चरणों में संपन्न हो रहा है। पहले चरण में 8 से 13 अप्रैल तक आवेदन प्राप्त किए गए, दूसरे चरण में 14 अप्रैल से 5 मई तक निराकरण किया गया, और तीसरे चरण में अब मंत्री, सांसद, विधायक इन आवेदनों का निरीक्षण कर रहे हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि बस्तर अंचल में कांकेर और जगदलपुर के बाद अब दंतेवाड़ा में भी मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जा रहा है। दंतेवाड़ा के साइंस सेंटर की सराहना हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘मन की बात’ कार्यक्रम में की गई, जिससे स्थानीय छात्रों की वैज्ञानिक प्रतिभा को बल मिलेगा।
शिविर में कुल 2,356 आवेदनों में से 2,266 का मौके पर निराकरण किया गया। लाभार्थियों को राशन कार्ड, मछली जाल, आइस बॉक्स, आयुष्मान कार्ड, बैसाखी और ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया। साथ ही स्व सहायता समूहों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक चैतराम अटामी ने कहा कि शासन अब जनता के घर-द्वार जाकर समस्याएं सुलझा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना और महतारी वंदन योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई एवं अन्नप्राशन की रस्में भी निभाई गईं। आयोजन में जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी, उपाध्यक्ष अरविन्द कुंजाम, कलेक्टर कुणाल दुदावत, जिला पंचायत सीईओ श्री जयंत नाहटा सहित अनेक अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित रहे।