Advertisement Carousel

“संकल्प नाम का कोई नक्सल ऑपरेशन नहीं चल रहा: गृह मंत्री विजय शर्मा”


रायपुर। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्पष्ट किया है कि “संकल्प” नाम से कोई भी नक्सल विरोधी अभियान राज्य में संचालित नहीं किया जा रहा है। उन्होंने यह बयान विभिन्न समाचार माध्यमों में प्रकाशित उन खबरों के खंडन में दिया है, जिनमें दावा किया गया था कि बीजापुर व तेलंगाना सीमा पर “संकल्प” नामक ऑपरेशन के अंतर्गत 22 नक्सलियों को मारा गया है।

गृह मंत्री शर्मा ने कहा, “मैं इस बात का पूर्णतः खंडन करता हूँ कि कोई ‘संकल्प’ नामक अभियान छत्तीसगढ़ पुलिस या किसी भी संयुक्त बल द्वारा चलाया गया है। इस ऑपरेशन में 22 नक्सलियों के मारे जाने की जो सूचना दी जा रही है, वह भी गलत व भ्रामक है।”

उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सली उन्मूलन के लिए विभिन्न सुरक्षा बलों के समन्वय से कई ऑपरेशन अवश्य चलाए जा रहे हैं, जिनमें STF, DRG, बस्तर फाइटर, CRPF और कोबरा बटालियन की टीमें शामिल हैं। शर्मा ने कहा कि जब भी कोई अभियान पूर्णता को प्राप्त करेगा, उसकी जानकारी विधिवत रूप से साझा की जाएगी।

उन्होंने जनता और मीडिया से अपील की कि वे अपुष्ट और भ्रामक सूचनाओं पर विश्वास न करें और केवल आधिकारिक जानकारी पर भरोसा रखें।


error: Content is protected !!