पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने उठाए सवाल— “कितनों को निकाला गया, ये बताएं सरकार”
रायपुर। पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार ने देशभर में घुसपैठियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ सरकार ने भी अब बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने की घोषणा की है। राज्य में जल्द ही स्पेशल टास्क फोर्स (STF) का गठन किया जाएगा, जो ऐसे घुसपैठियों को चिन्हांकित कर राज्य से बाहर करने की कार्रवाई करेगी।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि, “प्रदेश की सुरक्षा सर्वोपरि है। बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिन्हांकित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए STF का गठन अंतिम चरण में है।”
हालांकि STF गठन की इस घोषणा से पहले ही राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “पहले जो अभियान चलाया गया, उसमें कितनों को पकड़ा गया? कितनों को राज्य से बाहर निकाला गया? सरकार को इसका हिसाब देना चाहिए। बंगाल में चुनाव आ रहे हैं, इसलिए अब बांग्लादेशियों की चर्चा शुरू हो गई है।”
राजनीतिक बयानबाज़ी के बीच जनता में इस अभियान को लेकर जिज्ञासा और बहस तेज हो गई है। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि STF का गठन कितनी तेजी से होता है और उसकी कार्रवाई कितनी प्रभावी रहती है।