Advertisement Carousel

गौवंश से कुकृत्य करने वाला युवक गिरफ्तार, कोरबा में फैला आक्रोश



कोरबा। जिले में एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने गौवंश के साथ अमानवीय एवं अप्राकृतिक कृत्य किया। यह घिनौनी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सामने आते ही शहर में हड़कंप मच गया।

आरोपी युवक झारखंड निवासी है और वर्तमान में एसईसीएल मानिकपुर खदान में कार्यरत एक निजी कंपनी में काम करता है। वह पिछले कुछ समय से कोरबा के एक किराए के मकान में रह रहा था। स्थानीय लोगों को उस पर पहले से ही शक था, लेकिन इस बार उसकी करतूत कैमरे में कैद हो गई।

वीडियो वायरल होते ही हिंदू संगठनों ने तीव्र विरोध दर्ज कराया और सिविल लाइन थाना पहुंचकर कड़ी कार्रवाई की मांग की। गुस्साए लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई जब आरोपी के छिपे होने की सूचना मिलने पर लोगों ने मानिकपुर खदान क्षेत्र में एक मालगाड़ी को भी कुछ देर के लिए रोक दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी और सीएसपी भूषण एक्का ने स्थिति को संभाला और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने आंदोलन समाप्त किया।

फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


error: Content is protected !!