Advertisement Carousel

कंठी घाट में बड़ा सड़क हादसा: बारातियों से भरी बस पलटी, तीन की मौत, कई घायल


बलरामपुर, 15 मई | संवाददाता

बलरामपुर ज़िले के चांदों थाना क्षेत्र अंतर्गत कंठी घाट में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसे में बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक बच्ची, एक महिला और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। घायलों में से आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, बस शंकरगढ़ से झारखंड बारात लेकर जा रही थी। जैसे ही बस कंठी घाट के पास पहुंची, चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय बलरामपुर पहुंचाया गया।

घटना की सूचना मिलते ही चांदों पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। बलरामपुर कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा स्वयं जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए। बस में लगभग 25 से 30 लोग सवार थे।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास जारी है।


error: Content is protected !!