रायपुर। राजधानी रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र स्थित बोरियाकला इलाके की रिद्धि-सिद्धि लोटस पार्क सोसाइटी में बीती रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार, सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत युवक पंकज कुमार सिंह के घर पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने पथराव कर घर में घुसकर उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी।
बताया जा रहा है कि नशे के लिए पैसे नहीं देने पर हमलावरों ने युवक को निशाना बनाया। आरोप है कि अमन डॉन गैंग के नाम से कुख्यात गिरोह के गुर्गों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया। यही नहीं, मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया है।
घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं, वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुजगहन थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
