Advertisement Carousel

झारखंड-छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में बड़ा खुलासा वरिष्ठ IAS विनय चौबे और गजेंद्र सिंह गिरफ्तार, करोड़ों के घोटाले का आरोप


रायपुर/रांची। झारखंड और छत्तीसगढ़ में फैले बहुचर्चित शराब घोटाले में बड़ा खुलासा हुआ है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने झारखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही छत्तीसगढ़ के संयुक्त आबकारी आयुक्त गजेंद्र सिंह से पूछताछ के बाद उन्हें भी हिरासत में लिया गया है। दोनों अधिकारियों पर शराब नीति के तहत भारी अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोप लगे हैं।

गिरफ्तारी से पहले घंटों पूछताछ

ACB की टीम ने आईएएस विनय चौबे के सरकारी आवास पर छापेमारी की और घंटों पूछताछ की। पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। चौबे झारखंड में आबकारी विभाग के सचिव रह चुके हैं, और इसी दौरान शराब नीति में कथित गड़बड़ियां सामने आईं।

छत्तीसगढ़ का सीधा कनेक्शन

घोटाले में छत्तीसगढ़ की भूमिका भी सामने आई है। छत्तीसगढ़ ACB की आर्थिक अपराध शाखा ने झारखंड सरकार को पत्र लिखकर दोनों अधिकारियों के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति मांगी थी। सूत्रों के अनुसार, इन अधिकारियों ने मिलकर शराब वितरण प्रणाली में हेराफेरी कर दोनों राज्यों को करोड़ों रुपये का राजस्व नुकसान पहुंचाया।

कई बड़े अधिकारियों पर नजर

ACB सूत्रों के अनुसार, यह मामला केवल दो अधिकारियों तक सीमित नहीं है। जांच एजेंसियां अब उन नेटवर्क्स और ठेकेदारों की भी पड़ताल कर रही हैं, जिन्होंने इस घोटाले में अहम भूमिका निभाई। इस मामले में और भी बड़े नाम सामने आने की संभावना जताई जा रही है।

राजनीतिक हलकों में हलचल

इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक हलकों में भी खलबली मच गई है। विपक्षी दलों ने सरकार पर भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का आरोप लगाया है, वहीं सत्तारूढ़ दलों का कहना है कि कानून अपना काम कर रहा है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।


error: Content is protected !!