( जिला मुख्यालय में जीवनवृत्त पर आधारित दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन)
कोरिया / जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित तेरापंथ भवन मे लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जी के जीवनी पर जिला स्तरीय चित्र प्रदर्शन आयोजन किया गया है ।
पुण्य श्लोक लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की तीन सौंवी जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन दिनांक 21मई को सुबह 11बजे जिले के प्रभारी मंत्री राम विचार नेताम माननीय मंत्री छत्तीसगढ़ शासन (आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण ) एवं भैयालाल राजवाड़े विधायक बैकुंठपुर के द्वारा फीता काटकर किया गया। सभी आगंतुक अतिथियों ने लोकमाता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किया । यह चित्र प्रदर्शनी मुख्य रूप से अहिल्याबाई होल्कर की जीवन यात्रा को प्रदर्शित करती है एवं उनके संघर्ष के साथ-साथ उनके द्वारा नारी सशक्तिकरण, हिंदू धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार लिए किए गए वृहद कार्यों का वर्णन करती है । साथ ही हमारे महापुरुषों की जीवनी के माध्यम से सामाजिक जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है । देश भर में लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की तीन सौ वीं जन्म जयंती के अवसर पर कार्यक्रम किए जा रहे हैं । दो दिनों तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में महिला सशक्तिकरण एवं देशप्रेम से ओतप्रोत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाना है । आज मंत्री एवं विभिन्न सामाजिकजनों के साथ देवी अहिल्याबाई के जीवन पर आधारित एक वृत्तिचित्र को देखा , जिसका प्रदर्शन प्रोजेक्टर द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर राम विचार ने राम जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए लोक माता का स्मरण किया एवं बताया कि समाज पर इतिहास पर अपनी अमिट छाप छोड़ने वाली देवी अहिल्याबाई समाज सुधारक के रूप में पहचानी गई , उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए एवं न्याय व्यवस्था के लिए बड़े पैमाने पर काम किया । साथ ही मुगल आक्रांताओं द्वारा नष्ट किए गए मंदिरों को पुनर्स्थापित किया , जिसमें काशी विश्वनाथ का मंदिर भी सम्मिलित है ।
इस अवसर पर विधायक भैयालाल राजवाड़े ने लोकमाता अहिल्या बाई को हमारे इतिहास की प्रमुख महिला शासक बताया जिनके पुनरुद्धार के कार्य आज तक स्थापित हैं।
भाजपा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी ने कहा कि राजमाता से लोकमाता बनने का सफर ही उन्हें समकालीन शासको से अलग बनाता है ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल ,जिला उपाध्यक्ष शैलेष शिवहरे, जिला महामंत्री पंकज गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा, उपाध्यक्ष वंदना राजवाड़े, नगर पालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे, मंडल अध्यक्ष अनिल खटीक, मैनेजर राजवाड़े, संजय चिकनजूरी, कपिल जायसवाल, शारदा गुप्ता , तीरथ राजवाड़े, रंजीत मंडल , मनोज सोनवानी, सचिन गुप्ता, महेंद्र वैध , सहित बड़ी संख्या नागरिकगण उपस्थित रहें।
सभी आगंतुकों ने विजिटर बुक में अपने विचार भी लिखे । दो दिवसीय इस चित्र प्रदर्शनी का समापन दिनांक 22 मई को सायं सात बजे होगा ।