Advertisement Carousel

नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय


विकसित भारत के लक्ष्य की ओर छत्तीसगढ़ का संकल्प

नई दिल्ली/रायपुर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित होने वाली नीति आयोग की महत्वपूर्ण बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भाग लेंगे। बैठक से पूर्व मुख्यमंत्री ने राजधानी रायपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए राज्य के विकास की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इस बैठक में वे छत्तीसगढ़ की भावी विकास योजनाओं, नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में हुई प्रगति और राज्य की नई औद्योगिक नीति से जुड़ी प्राथमिकताओं को नीति आयोग के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत’ के संकल्प के अनुरूप ‘विकसित छत्तीसगढ़’ की नींव मजबूत करना है।”

मुख्यमंत्री ने बताया कि बस्तर और अन्य पिछड़े क्षेत्रों के समावेशी विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। नक्सलवाद के संदर्भ में उन्होंने कहा कि राज्य में अब यह समस्या समाप्ति की ओर है, क्योंकि सरकार ने सुरक्षा और विकास दोनों को समान महत्व दिया है।

इसके साथ ही, मुख्यमंत्री नीति आयोग की बैठक में राज्य की नई औद्योगिक नीति, निवेश प्रोत्साहन और औद्योगिक अवसरों की संभावनाओं पर भी चर्चा करेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि छत्तीसगढ़ आने वाले वर्षों में न केवल देश की औद्योगिक प्रगति में योगदान देगा, बल्कि समावेशी और संतुलित विकास का एक मॉडल भी प्रस्तुत करेगा।

नीति आयोग की यह बैठक देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों एवं उपराज्यपालों की सहभागिता से हो रही है, जिसमें विविध क्षेत्रों में सहयोग और समन्वय के जरिए ‘विकसित भारत@2047’ के रोडमैप पर चर्चा की जाएगी।


error: Content is protected !!