छत्तीसगढ़ में सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब की प्रांतीय कार्यकारिणी गठित
नवगठित टीम पत्रकारों के हित और सक्रिय पत्रकारिता को देगी नई दिशा
रायपुर, 2 जून 2025
पत्रकारिता जगत में सकारात्मक परिवर्तन और नवोदित पत्रकारों को संगठित मंच प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब की छत्तीसगढ़ राज्य की प्रांतीय कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है। यह निर्णय मप्र, छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित चार राज्यों में सक्रिय इस संस्था द्वारा लिया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को पत्रकारिता के प्रति प्रेरित कर एक सशक्त मंच प्रदान करना है।
भोपाल में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में केंद्रीय नेतृत्व द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। सम्मेलन में प्रदेश भर से पत्रकार शामिल हुए, जिन्होंने इस नई पहल का स्वागत किया।
कार्यकारिणी में प्रदेश के विभिन्न अंचलों से सक्रिय और अनुभवी पत्रकारों को शामिल किया गया है, जो पत्रकारिता के विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं। नियुक्त सदस्यों की सूची इस प्रकार है:
अध्यक्ष
पीयूष मिश्रा
वरिष्ठ उपाध्यक्ष
अशोक साहू
वरिष्ठ उपाध्यक्ष
दिपक पांडेय
उपाध्यक्ष
तन्मय साकल्य
उपाध्यक्ष
जगजीत सिंह
महामंत्री
महेंद्र नामदेव
सचिव
अमित चौरसिया
सचिव
मोहन तिवारी
सचिव
संचित श्रीवास्तव
सचिव
आशीष शर्मा
कोषाध्यक्ष
शेख आबिद
साथ ही कार्यकारिणी में निम्न सदस्यों को विशेष रूप से आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है: गिरीश वोरा, हिमांशु द्विवेदी, प्रकाशचंद होता, रवि भोई, अजय सक्सेना, श्रीनारायण भोई, गौरव शुक्ला दामू आम्बेडारे, प्रकाश मदने एवं छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों में सेन्ट्रल इंडिया प्रेस क्लब के अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य के प्रबंध कार्यकारिणी में स्थाई रूप से आमंत्रित सदस्य रहेंगे।
कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए संस्थापक अध्यक्ष विजय कुमार दास ने कहा कि – “हमारा लक्ष्य पत्रकारों को एकजुट कर निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। नवगठित टीम छत्तीसगढ़ में संगठन की मजबूती और पत्रकारों की सुरक्षा-सम्मान के लिए लगातार कार्य करेगी।”
यह कार्यकारिणी पूरे राज्य में प्रेस क्लब की गतिविधियों का संचालन करेगी और जरूरतमंद पत्रकारों को सहयोग उपलब्ध कराएगी।
