Advertisement Carousel

झांकी गांव में खेत की मेड़ को लेकर खूनी संघर्ष, दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों से भिड़ंत, 22 घायल, तीन की हालत गंभीर


बेमेतरा। नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम झांकी में शनिवार को खेत की मेड़ को लेकर दो पक्षों के बीच शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। लाठी-डंडों से लैस दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया, जिसमें कुल 22 लोग घायल हो गए। घायलों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं।

घटना की सूचना मिलते ही नवागढ़ पुलिस और तहसीलदार सुमीत देवांगन मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन गंभीर घायलों को बेमेतरा जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है। गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि पुनः कोई तनाव की स्थिति न बने। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार विवाद की जड़ खेत की सीमांकन को लेकर बनी आपसी रंजिश है।

प्रशासन ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है। मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।


error: Content is protected !!