रायपुर। छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक 18 जून 2025 को दोपहर 12 बजे रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई है। बैठक में अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सहित संगठन के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। बैठक में संगठनात्मक विषयों सहित आगामी रणनीति पर चर्चा संभावित है। सभी विधायक दल के सदस्यों को समय पर उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।
18 जून को छत्तीसगढ़ भाजपा विधायक दल की अहम बैठक, शीर्ष नेता रहेंगे शामिल
