Advertisement Carousel

महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने किया दुर्ग-रायपुर रेलखंड का संरक्षा निरीक्षण



स्टेशन पुनर्विकास कार्यों की समीक्षा, यात्री सुविधाओं और संरक्षा मानकों पर दिया विशेष ध्यान

रायपुर, 20 जून।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने शुक्रवार को रायपुर मंडल के दुर्ग-रायपुर रेलखंड का एक दिवसीय संरक्षा निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रेल संरचना, परिचालन, स्टेशन रि-डेवलपमेंट, रख-रखाव और यात्री सुविधाओं की समग्र समीक्षा की गई।

दुर्ग स्टेशन से सुबह 9:30 बजे निरीक्षण की शुरुआत हुई। इस दौरान दुर्ग कोचिंग डिपो, मेकेनाइज्ड लॉन्ड्री, रेलवे कॉलोनी, रनिंग रूम और विस्तारित रनिंग रूम बिल्डिंग का उद्घाटन किया गया। निरीक्षण के दौरान 4वीं रेलवे लाइन, आरआरआई निर्माण कार्य, लॉबी, आरपीएफ पोस्ट, पैनल-पॉइंट्स, कर्व नंबर 1 (KM 842/7–843/1), एसएसपी, माइनर ब्रिज क्रमांक 371, लेवल क्रॉसिंग, गैंग कार्य, लूप लाइन, प्रस्तावित कॉर्ड लाइन, मेजर ब्रिज क्रमांक 373, ओएचई डिपो और एलसी क्रमांक 419 का भी निरीक्षण किया गया।

कोचिंग डिपो में पिट लाइनों, कोच सफाई और उपकरणों की स्थिति का अवलोकन किया गया। मेकेनाइज्ड लॉन्ड्री द्वारा की जा रही चादर और कंबलों की स्वच्छता व्यवस्था को सराहा गया। रेलवे कॉलोनी का भी निरीक्षण किया गया, जहाँ कर्मचारियों से संवाद कर मूलभूत आवश्यकताओं की समीक्षा की गई।

रनिंग रूम और लॉबी में दी जा रही सुविधाओं का जायजा लेते हुए महाप्रबंधक ने कर्मचारियों की विश्राम व्यवस्था, स्वच्छता और सेफ्टी मानकों की जांच की। विस्तारित रनिंग रूम भवन के शुभारंभ से कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।

दुर्ग स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य, आरआरआई, चौथी रेलवे लाइन और आरपीएफ पोस्ट की व्यवस्था की समीक्षा की गई। इस दौरान लोकसभा सांसद विजय बघेल ने मुलाकात कर रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों पर चर्चा की।

भिलाई नगर और भिलाई पावर हाउस स्टेशनों में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए पुनर्विकास गतिविधियों का अवलोकन किया गया। भिलाई स्टेशन पर यात्री सुविधाएं, स्वच्छता और संचालन प्रक्रिया की समीक्षा भी की गई। निरीक्षण के दौरान डोमनलाल कोसरेवाड़ा, विधायक, ने भी मुलाकात कर यात्री सुविधाओं पर चर्चा की।

कुम्हारी और सरोना स्टेशनों के बीच ट्रैक मेंटेनेंस गैंग स्टाफ से प्रत्यक्ष संवाद करते हुए कार्य की चुनौतियों और संसाधनों की स्थिति जानी गई। संरक्षा मानकों के पालन पर दिशा-निर्देश दिए गए।

रायपुर स्टेशन पर विधायक राजेश मूणत ने मुलाकात कर शहर की रेल कनेक्टिविटी और नई रेल सेवाओं के विस्तार पर चर्चा की।

निरीक्षण के दौरान दुर्ग और रायपुर स्टेशन में रेल कर्मचारी यूनियनों, जनप्रतिनिधियों, डीआरयूसीसी/जेडआरयूसीसी सदस्यों और मीडिया प्रतिनिधियों से ट्रेनों की समयबद्धता, नई सेवाएं, ठहराव और यात्री सुविधाओं से संबंधित विषयों पर भी संवाद हुआ।

महाप्रबंधक के इस निरीक्षण से रेलखंड की संरक्षा, संरचनात्मक गुणवत्ता, वाणिज्यिक उपयोग और विकास कार्यों की वास्तविक स्थिति का मूल्यांकन हुआ, जिससे आगामी योजनाओं और सुधारात्मक कदमों को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकेगा।


error: Content is protected !!