Advertisement Carousel

चिल्फी में बड़ी कार्रवाई: कार से 38 किलो चांदी जब्त, कीमत 40 लाख से ज्यादा



चार आरोपी आगरा से रायपुर ला रहे थे चांदी, कबीरधाम पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा

कवर्धा, 23 जून | चिल्फी थाना क्षेत्र में कबीरधाम पुलिस ने अवैध चांदी तस्करी का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक Ciaz कार (MP 07 CK 4050) से 38 किलो चांदी जब्त की है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 40 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, चांदी को आगरा से ग्वालियर होते हुए रायपुर ले जाया जा रहा था। कार में सवार चार लोग इस चांदी को रायपुर पहुंचाने की फिराक में थे, लेकिन चिल्फी क्षेत्र में गश्त कर रही पुलिस टीम को वाहन की गतिविधियों पर संदेह हुआ। जांच में जब कार की तलाशी ली गई तो चांदी से भरे पैकेट बरामद हुए।

डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर ने बताया कि,
“वाहन की तलाशी में कुल 38 किलो चांदी मिली है। चारों व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। दस्तावेजों की जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। अवैध गतिविधियों पर हमारी सतत निगरानी जारी है।”

पुलिस ने जब्त चांदी और वाहन को कब्जे में ले लिया है और आरोपियों से पूछताछ के बाद इस नेटवर्क के पीछे की कड़ियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। संभवतः यह चांदी किसी ज्वेलरी कारोबार से जुड़ी हो सकती है या फिर हवाला के जरिए भेजी जा रही थी, इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है।

कबीरधाम पुलिस की इस कार्रवाई को अवैध तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।


error: Content is protected !!