Advertisement Carousel

गेल इंडिया लिमिटेड ने आयोजित की CBG जागरूकता बैठक, छत्तीसगढ़ में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा



हरित ऊर्जा की दिशा में उद्योगपतियों को किया प्रेरित

रायपुर, 23 जून 2025।
नया रायपुर स्थित एक निजी होटल में गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा कम्प्रेस्ड बायोगैस (CBG) पर केंद्रित जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य CBG-CGD सिंक्रो स्कीम के तहत छत्तीसगढ़ में CBG संयंत्रों की स्थापना हेतु उद्यमियों को प्रेरित करना रहा।

बैठक में सीबीडीए (CBDA) के सीईओ सुमित सरकार ने राज्य में संचालित परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में CBG क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा दी जा रही कर छूट और औद्योगिक प्रोत्साहनों का भी उल्लेख किया।

इस अवसर पर गेल इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी सीजीएम रंजन कुमार, मो. नजीब कुरैशी समेत कई औद्योगिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। भारत सरकार और गेल के अधिकारियों ने CBG नीति और भविष्य की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

बैठक में टिकाऊ और हरित ऊर्जा की दिशा में उद्योगपतियों को नवाचार व निवेश के लिए प्रोत्साहित किया गया।


error: Content is protected !!