Advertisement Carousel

कोरबा स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर जहरीले कोबरा की एंट्री से मचा हड़कंप


RPF की सतर्कता और सर्प मित्र की सूझबूझ से टली बड़ी दुर्घटना

कोरबा |

कोरबा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक जहरीला कोबरा सांप अचानक प्लेटफॉर्म पर पहुंच गया। सांप को देखते ही यात्रियों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई और अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

मौके पर मौजूद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवानों ने बिना देर किए स्थानीय सर्प मित्र अविनाश यादव को सूचना दी। अविनाश यादव अपनी टीम के साथ कुछ ही देर में प्लेटफॉर्म पर पहुंचे और सतर्कता से कोबरा का रेस्क्यू ऑपरेशन किया।

रेस्क्यू के बाद अविनाश यादव ने यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों को सांप से बचाव और सावधानी से संबंधित जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में सांपों का खुले क्षेत्रों या रिहायशी इलाकों में आना आम बात है। ऐसे में डरने की बजाय संयम रखना और विशेषज्ञों को तत्काल सूचना देना बेहद जरूरी है।

अविनाश यादव, सर्प मित्र

“सांपों को देखकर घबराएं नहीं। खुद से किसी भी तरह की कार्रवाई ना करें। हमें सूचना दें, हम पूरी सावधानी से रेस्क्यू करेंगे। बारिश में ऐसी घटनाएं आम होती हैं।”

घटना के दौरान RPF की सतर्कता और सर्प मित्र की टीम की तत्परता से कोई बड़ा हादसा टल गया। यात्रियों ने राहत की सांस ली और सभी ने रेस्क्यू टीम की सराहना की।



error: Content is protected !!