Advertisement Carousel

कदाचरण पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार करने वाला रोजगार सहायक बर्खास्त

Business concept.


बलौदाबाजार, 28 जून 2025।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हितग्राहियों से अवैध रूप से राशि वसूलने और अभद्र व्यवहार करने के आरोप में बलौदाबाजार जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच में दोषी पाए जाने के बाद ग्राम पंचायत बिलारी (क), विकासखंड कसडोल में पदस्थ रोजगार सहायक गौरीशंकर पैकरा को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोजगार सहायक गौरीशंकर पैकरा पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ पाने वाले हितग्राहियों से जिओ टैगिंग और मस्टर रोल तैयार करने के एवज में अवैध वसूली करने और अपमानजनक व्यवहार करने की शिकायत मिली थी। इस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत कसडोल द्वारा जांच कराई गई। जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत के अनुमोदन से यह कार्रवाई की गई।

ग्राम पंचायत स्तर पर भ्रष्टाचार पर नकेल कसते हुए प्रशासन ने यह स्पष्ट संकेत दिया है कि जनकल्याणकारी योजनाओं में गड़बड़ी करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।


error: Content is protected !!