Advertisement Carousel

पेंगोलिन तस्करी का पर्दाफाश, अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा


जगदलपुर।
बस्तर संभाग में दुर्लभ वन्यजीव पेंगोलिन की तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा हुआ है। वन विभाग की विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए जगदलपुर के परपा इलाके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 13 किलोग्राम पेंगोलिन स्केल्स (छाल) बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार दोनों आरोपी बीजापुर जिले के रहने वाले हैं। पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया है कि ये स्केल्स पामेण्ड अभ्यारण्य और इंद्रावती टाइगर रिजर्व क्षेत्र के गांवों – पुजारी कांकेर और सेन्ध्रा से एकत्र किए गए थे। आरोपी स्केल्स को लेकर जगदलपुर पहुंचे थे और ग्राहक की तलाश में थे।

वन विभाग ने प्राथमिक पूछताछ के आधार पर यह भी जानकारी दी है कि यह तस्करी अंतरराज्यीय नेटवर्क से जुड़ी हुई है, जिसमें और भी लोग शामिल हो सकते हैं। विभाग ने इस नेटवर्क की कड़ियों को तोड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है।

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पेंगोलिन को दुनिया के सबसे ज्यादा तस्करी किए जाने वाले स्तनधारी जीवों में गिना जाता है। इसके अंगों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारी मांग है, जिससे इस पर संकट और गहरा होता जा रहा है।


error: Content is protected !!