Advertisement Carousel

प्रेम संबंध की सजा: प्रेमी जोड़े को हल में बांध कर खेत जुतवाया, युवक-युवती लापता

रायगढ़ा (उड़ीसा),
छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे उड़ीसा के रायगढ़ा जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। रायगढ़ा के शिकारपाई पंचायत अंतर्गत कंजामयोगी गांव में एक प्रेमी युगल को पंचायत ने हल में जोतकर खेत जुतवाने की अमानवीय सजा दी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार युवक और युवती एक ही गोत्र के थे और आदिवासी समुदाय में इसे भाई-बहन के रिश्ते के रूप में देखा जाता है। दोनों के प्रेम संबंध की जानकारी गांव वालों को लगने पर आनन-फानन में पंचायत बुलाई गई। पंचायत ने इसे परंपरा के विरुद्ध मानते हुए उन्हें कड़ी सजा देने का फैसला सुनाया।

इसके बाद दोनों को बैलों की तरह हल में बांधकर खेत जुतवाया गया। घटना के दौरान गांववालों ने उनकी पिटाई भी की और बाद में उन्हें गांव से बहिष्कृत कर दिया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। कल्याणपुरसिंह थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और युवक-युवती की तलाश की जा रही है, जो घटना के बाद से लापता हैं।

पुलिस ने कहा है कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घटना को लेकर इलाके में आक्रोश और चिंता का माहौल है।

error: Content is protected !!