बिलासपुर, 12 जुलाई |
सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के फदहाखार जंगल में शनिवार सुबह एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान चुचुहिया पारा निवासी कैलाश ध्रुव (22) के रूप में हुई है, जो शुक्रवार से लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सिरगिट्टी थाने में दर्ज कराई थी।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बीते दिन कैलाश की कुछ युवकों से कहासुनी और मारपीट हुई थी। पुलिस ने इस आधार पर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल मामले की तफ्तीश जारी है। सिरगिट्टी थाना पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।