रायपुर।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को लेकर दिए गए बयान पर छत्तीसगढ़ भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि “इस झूठ का परिणाम राहुल गांधी की दुर्गति के रूप में सामने आएगा। भगवान जगन्नाथ सब देख रहे हैं और ऐसे लोगों का अंत तय है।”
रविवार को भाजपा के एकात्म परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में विधायक मिश्रा ने कहा कि रथयात्रा के संबंध में झूठ फैलाकर राहुल गांधी ने करोड़ों भक्तों की भावना आहत की है। उन्होंने कहा, “भगवान जगन्नाथ कलियुग के भगवान हैं, उनके दर्शन भी बिना इच्छा नहीं होते। राहुल गांधी का यह बयान न केवल झूठा है, बल्कि घोर अपमानजनक भी है। वे तुष्टीकरण की राजनीति के तहत सनातन पर हमले कर रहे हैं।”
पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी को सनातन विरोधी मानसिकता वाला बताते हुए कहा, “कभी राम को काल्पनिक बताते हैं, कभी रामसेतु को नकारते हैं, अब जगन्नाथ की रथयात्रा पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। यह केवल राजनीतिक झूठ नहीं, बल्कि आस्था पर हमला है।”
राहुल गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए मिश्रा ने कहा:
“रथयात्रा में किसी ‘विशेष व्यक्ति’ के लिए रास्ता खाली करने का आरोप सरासर झूठ है। यह ‘मिथ्या प्रलाप’ है। पुरी में रथ तब तक नहीं खिसकता जब तक स्वयं भगवान की इच्छा न हो। ये ऐतिहासिक सत्य है।”
उन्होंने आगे कहा कि 3 हजार वर्षों में विभिन्न धर्मों, संप्रदायों और देशों के श्रद्धालु जगन्नाथ धाम पहुंचे हैं — ईसा मसीह, मुस्लिम संत हरिराम ठाकुर, गुरु नानकदेव, स्वामीनारायण, कबीरदास जैसे संतों ने वहां दर्शन किए हैं। मिश्रा बोले, “राहुल गांधी को यह जानना चाहिए कि रथयात्रा भाई-बहन की पवित्र भावना से जुड़ी है, न कि किसी विशेष वर्ग के लिए बनावट की गई राजनीति।”
चुनौती भी दी राहुल गांधी को
विधायक मिश्रा ने कहा कि अगर राहुल गांधी को वास्तव में विश्वास नहीं है तो वे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ पुरी आकर भगवान जगन्नाथ के दर्शन करें। “अगर उनके भीतर अहंकार है, तो भगवान दर्शन नहीं देंगे।”
राजनीति नहीं, सनातन पर चोट
मिश्रा ने कहा, “यह केवल राजनीतिक विवाद नहीं, सनातन पर सुनियोजित प्रहार है। यह समझना जरूरी है कि सनातन का अपमान करने वाले चाहे कितने भी बड़े नाम हो जाएं, अंततः उन्हें जनता सबक सिखाएगी।“
प्रेस वार्ता में भाजपा मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, जिलाध्यक्ष रमेश ठाकुर, प्रवक्ता देवलाल ठाकुर और पैनलिस्ट निशिकांत पांडे भी मौजूद रहे।
