सारंगढ़।
राज्य के चर्चित 3200 करोड़ रुपए के शराब घोटाले में सारंगढ़ जिला आबकारी अधिकारी सोनल नेताम को निलंबित कर दिया गया है। उन पर 88 करोड़ रुपये तक का अवैध कमीशन कमाने का गंभीर आरोप है।
मिली जानकारी के अनुसार, नेताम ने पद पर रहते हुए शराब के ठेकों में भारी वित्तीय अनियमितताएं और घोटाले किए। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) द्वारा हाल ही में दाखिल चार्जशीट के 85 घंटे बाद यह निलंबन की कार्रवाई की गई है।
जानकारी के मुताबिक, सोनल नेताम पर कई स्तरों पर शराब व्यापार में सरकारी नियमों की अनदेखी, फर्जी बिलिंग, और लेन-देन में पारदर्शिता की कमी जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।
राज्य सरकार ने यह कार्रवाई प्रारंभिक जांच और चार्जशीट में उल्लिखित तथ्यों के आधार पर की है। इस घोटाले से जुड़े अन्य अधिकारियों पर भी जल्द कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
शराब घोटाले की जांच EOW और ED दोनों एजेंसियों द्वारा की जा रही है। मामला न्यायिक प्रक्रिया में है और आगे और भी खुलासे हो सकते हैं।
