रायपुर/अभनपुर, 22 जुलाई |
अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिरोदा में बुजुर्ग दंपत्ति की नृशंस हत्या के सनसनीखेज मामले का खुलासा रायपुर पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर राकेश कुमार बारले (30 वर्ष), निवासी कोड़ापारा, कुरूद (धमतरी) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने इलाज में नाकामी और व्यक्तिगत रंजिश के चलते दोनों की गला रेतकर हत्या कर दी थी।
16 जुलाई को भूखन ध्रुव और उनकी पत्नी रूखमणी ध्रुव अपने घर में मृत अवस्था में मिले थे। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद IG अमरेश मिश्रा और SSP डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम व साइबर यूनिट समेत पांच विशेष टीमें बनाई गईं। जांच टीम ने गांव में 5 दिन तक कैंप कर 200 से अधिक लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल कॉल डिटेल्स की बारीकी से जांच की।
मामले में लास्ट सीन एविडेंस के आधार पर पुलिस को पता चला कि घटना के दिन एक डॉक्टर मृतकों के घर से बाहर जाता देखा गया था। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने मृतक महिला के इलाज में असफल रहने पर उसे बार-बार ताने मारने और गांव में बदनाम करने से नाराज होकर घटना को अंजाम दिया।
घटना के दिन आरोपी मृतक के घर गया और पहले भूखन ध्रुव को चाकू मारकर मौत के घाट उतारा। इसके बाद गर्म पानी लेकर आ रही रूखमणी पर भी चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी ने कपड़े बदलकर सबूत मिटाने की कोशिश की और फिर वापस अपनी दुकान में बैठकर इलाज करता रहा।
पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू, मोटरसाइकिल, कपड़े और अन्य सामग्री बरामद कर ली है।
गिरफ्तार आरोपी:
राकेश कुमार बारले, पिता – धनेश बारले, उम्र 30 वर्ष, निवासी कोड़ापारा, कुरूद, जिला – धमतरी
प्रमुख अधिकारी व टीम सदस्य:
थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम व एंटी क्राइम यूनिट प्रभारी परेश पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस गुत्थी को सुलझाया।
