Advertisement Carousel

रायपुर प्रेस क्लब में धूमधाम से मना ‘सावन उत्सव’ महिला पत्रकारों ने झूमें, गाए, रैंप वॉक में दिखाया जलवा


रायपुर। सावन की हरियाली और उत्साह के रंगों से सराबोर रायपुर प्रेस क्लब परिसर रविवार को विशेष रंग में रंगा नजर आया। अवसर था ‘सावन उत्सव 2025’ का, जिसमें राजधानी की महिला पत्रकारों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए गीत-संगीत, नृत्य, क्विज़, रैंप वॉक और विभिन्न मनोरंजक प्रतियोगिताओं का जमकर आनंद लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत ढोल-ताशों की गूंज के बीच महिला पत्रकारों के पारंपरिक स्वागत से हुई। पारंपरिक साज-सज्जा और सावन के झूलों से सजे क्लब परिसर ने सभी का मन मोह लिया। पूरे कार्यक्रम में महिलाओं की ऊर्जा और उमंग देखने लायक थी।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा, महिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स की अध्यक्ष डॉ. इला गुप्ता और उपाध्यक्ष गायत्री केशरवानी बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहीं। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार भी वितरित किए।

रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किए। महिला पत्रकारों को क्लब की ओर से आकर्षक उपहार भी दिए गए।

इस आयोजन को सफल बनाने में क्लब की कार्यकारिणी सदस्य भावना झा, रेणु नंदी तिवारी, वंदना पटले और शकुंतला तरार का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान कोषाध्यक्ष रमन हलवाई और सदस्य सुधीर आज़ाद तम्बोली भी मौजूद रहे।

प्रतिभागियों को मिले ये खिताब:

  • श्रावणी : अमृता शर्मा
  • हरीतिमा : वर्षा यादव
  • हरिहर क्वीन : रूमा सेनगुप्ता
  • बेस्ट परफॉर्मेंस : मीनल शर्मा
  • बेस्ट स्माइल : अंजली शर्मा
  • सावन क्वीन : लीना साहू

रायपुर प्रेस क्लब का यह आयोजन महिला पत्रकारों के लिए न केवल मनोरंजन बल्कि संवाद और सौहार्द का एक सुंदर अवसर साबित हुआ।


error: Content is protected !!