रायपुर। राजधानी रायपुर में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए टिकरापारा थाना पुलिस ने ड्रग्स की भारी खेप जब्त की है। पुलिस ने 412 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 41 लाख रुपए बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों में पंजाब निवासी लवजीत सिंह उर्फ बंटी, और राजनांदगांव के सुवित श्रीवास्तव तथा अश्वन चंद्रवंशी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक क्रेटा कार भी बरामद की है, जिसका उपयोग वे नशे की तस्करी में कर रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी कमल विहार स्थित एक मकान में रहकर नशे का कारोबार संचालित कर रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर टिकरापारा थाना पुलिस ने छापेमारी कर यह कार्रवाई की। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आगे की विवेचना की जा रही है।
पुलिस को संदेह है कि आरोपियों का संबंध अंतरराज्यीय ड्रग्स गिरोह से हो सकता है। पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है।
यह कार्रवाई रायपुर पुलिस की नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।