Advertisement Carousel

खैरागढ़ में मानसिक रोगी की कार में दम घुटने से मौत


शनिवार रात कार में घुसा, रविवार रात मिला शव; पुलिस ने इलाज की कोशिशें की थीं नाकाम

खैरागढ़ (राजनांदगांव) — शहर के वार्ड नंबर 19 में मानसिक रूप से अस्वस्थ एक युवक की बंद कार में दम घुटने से मौत हो गई। युवक शनिवार देर रात गलती से अनलॉक खड़ी एक ग्रैंड विटारा कार में घुस गया था, जो राजनांदगांव से आई थी। रविवार रात कार मालिक ने जब गाड़ी खोली तो युवक मृत अवस्था में मिला।

सूचना पर थाना प्रभारी अनिल शर्मा व टीम मौके पर पहुँची और शव को खैरागढ़ अस्पताल भिजवाया। पोस्टमार्टम सोमवार को होगा।

पहले भी इलाज के प्रयास
पुलिस ने इस युवक के इलाज के लिए कई बार प्रयास किए थे। उसे खैरागढ़ से बिलासपुर तक ले जाया गया, लेकिन तकनीकी व प्रशासनिक कारणों से दाखिला संभव नहीं हो सका। इसके बावजूद पुलिस लगातार मानवीय दृष्टिकोण से मदद करने की कोशिश करती रही।

परिवार में अकेली बुजुर्ग दादी
जानकारी के अनुसार युवक के परिवार में केवल दादा-दादी थे। हाल ही में दादा का निधन हो गया और दादी भी उम्रदराज एवं कमजोर हैं।

सिस्टम पर सवाल
यह घटना छोटे शहरों में मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों के लिए ठोस और स्थायी व्यवस्था की कमी को उजागर करती है। समय रहते इलाज और संरक्षण मिलता, तो यह हादसा टल सकता था।


error: Content is protected !!