कोरबा, 13 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले कोरबा में एक चौंकाने वाली लापरवाही सामने आई। सीडल ग्राउंड में 15 अगस्त की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे एसपी सिद्धार्थ तिवारी और कलेक्टर अजीत वसंत की मौजूदगी में, एसपी की आधिकारिक गाड़ी पर लगा तिरंगा उल्टा दिखाई दिया।
घटना ने नागरिकों में आक्रोश पैदा कर दिया है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब उच्च अधिकारी ही राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान को लेकर सजग नहीं हैं, तो आम जनता से क्या उम्मीद की जाए? मामले की जांच और कार्रवाई की मांग उठ रही है।
