अंबिकापुर/बलरामपुर।
बलरामपुर जिले के प्राथमिक शाला कंजिया से शिक्षकों की गरिमा को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। स्कूल के हेड मास्टर हेरालुयूस एक्का पर आरोप है कि उन्होंने कक्षा दूसरी की छात्रा ललित यादव की बुरी तरह पिटाई कर दी। पिटाई इतनी बेरहमी से की गई कि मासूम का पैर टूट गया और उसे गंभीर हालत में निजी चिकित्सालय में भर्ती कराना पड़ा।
पीड़ित छात्रा का पिछले तीन दिनों से इलाज चल रहा है। परिजनों का कहना है कि छात्रा ने बातचीत करने की कोशिश की थी, इसी बात पर शिक्षक नाराज़ हो गए और लाठी-डंडे से मारपीट कर दी।
घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों में आक्रोश है। उनका आरोप है कि स्कूल प्रबंधन और जिम्मेदार लोग मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, हैरानी की बात यह है कि इतनी गंभीर घटना के बावजूद अब तक हेड मास्टर हेरालुयूस एक्का के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
