Advertisement Carousel

गणेशोत्सव की अनोखी तैयारी : रायपुरा में बन रही हैं बटन–धागा, चिल्ड्रन नोट, पूजा सामग्री, चंदन की लकड़ी, पास्ता और सुपाड़ी से गणेश प्रतिमाएं

Oplus_16908288

रायपुर। राजधानी में इस बार गणेशोत्सव की तैयारियां बेहद खास नजर आ रही हैं। परंपरागत मिट्टी की प्रतिमाओं के साथ–साथ रायपूरा इलाके के शिव चरण यादव ने ऐसी अनोखी गणेश प्रतिमाएं बनाना शुरू किया है, जो अपनी अलग ही पहचान बना रही हैं।

यादव परिवार इन मूर्तियों को बनाने में सुपाड़ी, धान, पास्ता, बटन–धागा, चिल्ड्रन नोट, पूजा सामग्री, चंदन की लकड़ी और फ्रेंडशिप बैंड जैसी चीजों का इस्तेमाल कर रहा है। इन कलाकृतियों की खूबसूरती देखने वालों को आकर्षित कर रही है।

परिवार का कहना है कि यह प्रतिमाएं पूरी तरह पर्यावरण–अनुकूल हैं। इन्हें आसानी से विसर्जित किया जा सकता है और यह जल प्रदूषण भी नहीं फैलातीं।

खास बात यह है कि यादव परिवार का मुख्य व्यवसाय गुपचुप और इटली का ठेला लगाना है। लेकिन गणेश चतुर्थी से करीब तीन महीने पहले ही यह परिवार पूरी तरह से प्रतिमाएं बनाने में जुट जाता है।

फिलहाल रायपुर में गणेशोत्सव की यह अनोखी तैयारी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

Oplus_16908288
Oplus_16908288

error: Content is protected !!