Advertisement Carousel

राहुल-तेजस्वी की अभद्र टिप्पणी पर वक्फ बोर्ड अध्यक्ष का तीखा हमला

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माताजी के प्रति राहुल गांधी और तेजस्वी यादव द्वारा राजनीतिक मंच से की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर विरोध तेज हो गया है। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने इसे “राजनीतिक नीचता की पराकाष्ठा” बताते हुए कड़ी निंदा की है।

डॉ. राज ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पहले भी बिहार की अस्मिता को ठेस पहुंचा चुके हैं, जब उन्होंने स्टालिन और रेवंत रेड्डी जैसे नेताओं को मंच पर बुलाकर बिहारवासियों का अपमान कराया था। अब वे अपनी राजनीतिक हताशा में इतने नीचे गिर गए हैं कि एक दिवंगत मातृशक्ति को गालियों का निशाना बना रहे हैं। यह न सिर्फ अमानवीय है, बल्कि शर्मनाक और घिनौना भी है।

उन्होंने आरोप लगाया कि यह सुनियोजित गंदगी है और इतनी घटिया भाषा का इस्तेमाल हुआ है कि उसे दोहराना भी संभव नहीं। डॉ. राज ने दो टूक कहा कि राहुल और तेजस्वी को देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी।

error: Content is protected !!