रायपुर। इस बार गणेशोत्सव में भक्ति के साथ तकनीक का तड़का भी देखने को मिल रहा है। राजधानी रायपुर के लाखे नगर पंडाल में इस बार ऐसे गणपति बप्पा विराजे हैं, जिन्होंने भक्तों का दिल जीत लिया है।
यह प्रतिमा खास है क्योंकि इसे बनाने से पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से डिजाइन जनरेट किया गया। यही नहीं, गणपति की आंखों में मोटराइज्ड सिस्टम लगाया गया है, जिससे उनकी पलकें खुलती और बंद होती हैं। श्रद्धालु इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे।
इस बार बप्पा को शंकर-पार्वती रूप में सजाकर विराजमान किया गया है। पंडाल में कदम रखते ही भक्त कहते दिखते हैं – “ऐसा रूप पहले कभी नहीं देखा।”
लाखे नगर पंडाल इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। बप्पा के सामने लोग सेल्फी खींचने के लिए लाइन लगा रहे हैं। इंस्टाग्राम और फेसबुक पर यहां की रील्स वायरल हो रही हैं। भारी भीड़ के चलते आसपास की सड़कों पर जाम तक लग गया।
पंडाल में प्रवेश करते ही भक्तों का स्वागत ढोल-ताशों की गूंज से होता है। रंग-बिरंगी लाइटिंग, फूलों की सजावट और भक्ति गीतों ने माहौल को पूरी तरह दिव्य बना दिया है।
आयोजक समिति ने बताया कि इस बार की थीम से हमारा संदेश यही है कि भक्ति और तकनीक का संगम समाज को नई दिशा दे सकता है। लाखे नगर के बप्पा न सिर्फ पूजनीय हैं, बल्कि ट्रेंडिंग सेंसेशन बन गए हैं।
