Friday, January 17, 2025
अजब गजब क्यो एक ही समझते हैं काली और सफेद मिर्च,...

क्यो एक ही समझते हैं काली और सफेद मिर्च, ये है बड़ा अंतर, जानें कैसे होता है दोनों का इस्तेमाल…

-

नई दिल्ली : भारतीय घरों में अक्सर आपको बोला गया होगा कि जाओ दुकान से काली मिर्च और सफेद मिर्च ले आओ. क्या जानते हैं आप इसके बीच का अंतर? जिस तरह काली मिर्च के फायदे हैं, उसी तरह सफेद मिर्च भी भरपूर फायदों से भरा है. दोनों में पोषक तत्वों की मात्रा अलग-अलग होती है. काली मिर्च का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है, जबकि सफेद मिर्च का यूज थोड़ा कम ही किया जाता है. आइए जानते हैं दोनों के बीच के अंतर और इनके यूज…

काली मिर्च का इस्तेमाल कई तरह के डिश में मसाले के तौर पर किया जाता है, जबकि सफेद मिर्च का इस्तेमाल सलाद और हल्के व्यंजनों में किया जाता है. दोनों के स्वाद में काफी अंतर होता है. दोनों में पोषक तत्वों की मात्रा अलग-अलग होती है. काली मिर्च का इस्तेमाल आयुर्वेदिक औषधि के तौर पर भी किया जाता है. काली मिर्च पाचन को दुरुस्त रखने में मदद करती है. साथ ही काली मिर्च में मौजूद विटामिन सी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. अगर आपके दांत में दर्द हो रहा है, तो काली मिर्च के इस्तेमाल से राहत मिल सकती है. यह दिल को स्वस्थ रखने में भी मदद करती है. इसका सेवन करने से वजन कम करने के साथ-साथ त्वचा भी स्वस्थ रहती है.

सफेद मिर्च के फायदे?
अगर सफेद मिर्च की बात करें तो इसके भी कई फायदे हैं. इसमें मौजूद विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करते हैं. सफेद मिर्च में फाइबर और पोटेशियम होता है, जो पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है. इसका इस्तेमाल खासतौर पर सलाद और सूप बनाने में किया जाता है. इस मिर्च का सेवन आंखों के लिए काफी मददगार होता है. इसमें मौजूद विटामिन ए आंखों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है. यह दिमाग के स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाने में काफी मददगार है. सफेद मिर्च में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट दिमाग के स्वास्थ्य के ल‍िए बेहतर है.

कहां होता है सफेद मिर्च?
सफेद मिर्च उष्णकटिबंधीय एशियाई देशों में होती है. काली मिर्च और सफेद मिर्च दोनों एक ही पौधे से आते हैं. लेकिन वे अलग-अलग तरीकों से तैयार होते हैं. काली मिर्च सूखे कच्चे फल को पकाकर बनाई जाती है. सफेद मिर्च पके बीजों को पकाकर और सुखाकर बनाई जाती है. वहीं, काली मिर्च को मसाला फसलों का राजा कहा जाता है. इसकी खेती करके किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. देश में अकेले केरल में 90 फीसद काली मिर्च का उत्पादन होता है.

सफेद मिर्च का सबसे बड़ा उत्पादन कहां होता है?
इंडोनेशिया को सफेद मिर्च का सबसे बड़ा उत्पादक माना जाता है. मलेशिया और ब्राजील अपनी काली मिर्च का क्रमश: लगभग 10 प्रत‍िशत और 5 प्रत‍िशत हिस्सा सफेद मिर्च में बदलते हैं. काली मिर्च की खेती भारत में मुख्य रूप से दक्षिण भारत में की जाती है. खास तौर पर केरल में, इसके अलावा कोच्चि, मैसूर, महाराष्ट्र, मालाबार और असम के पहाड़ी इलाकों में भी इसकी खेती की जाती है. अब इसकी खेती छत्तीसगढ़ में भी होने लगी है. भारत के अलावा इंडोनेशिया और श्रीलंका में भी इसकी खेती की जाती है.

Latest news

सरकार परीक्षा और स्थानीय निकाय चुनाव पर स्थिति स्पष्ट करें : दीपक बैज

रायपुर  ।  सरकार परीक्षा और निकाय चुनाव पर स्थिति स्पष्ट करें। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने...

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में सत्रह नक्सली ढेर

रायपुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले और तेलंगाना के संयुक्त अभियान में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई...

राजधानी रायपुर में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई: कई कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश

रायपुर। शुक्रवार की सुबह राजधानी में आयकर (IT) विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते...
- Advertisement -

Meta को CCI ने दिया अल्टीमेटम, क्या WhatsApp इंडिया में बंद कर देगी अपने कुछ फीचर्स?

नईदिल्ली : भारत में व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है. इसके हर एक अपडेट्स...

एसईसीएल हसदेव क्षेत्र ने 1585 हेक्टेयर वनभूमि छत्तीसगढ़ शासन को हस्तांतरित की

नई दिल्ली/ साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के हसदेव क्षेत्र ने झगराखांड भूमिगत...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!