Advertisement Carousel

भंडारपुरी धाम को मिली स्वास्थ्य सुविधा, नवीन स्वास्थ्य केंद्र के लिए स्टाफ स्वीकृत


रायपुर/भंडारपुरी।
भंडारपुरी धाम में श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को अब बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। छत्तीसगढ़ शासन ने नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए स्टाफ नियुक्ति की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है।


गौरतलब है कि भंडारपुरी धाम, संत गुरु घासीदास बाबा जी की पावन कर्मस्थली और सतनामी समाज की आस्था का प्रमुख केंद्र है। यहां सालभर लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं और विशेष रूप से गुरु दर्शन मेला के दौरान देशभर से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है।


इस स्वास्थ्य केंद्र के लिए पहले ही 75 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी जा चुकी थी। अब चिकित्सा अधिकारी, ग्रामीण चिकित्सा सहायक, फार्मासिस्ट ग्रेड-2, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, सहायक ग्रेड-3, वार्ड ब्वॉय और आया समेत अन्य पदों पर स्टाफ की मंजूरी मिल गई है।


कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब जी के सतत प्रयासों से यह सुविधा संभव हो पाई है। उनकी पहल पर मिली इस सौगात का स्थानीय ग्रामीणों और समाज के लोगों ने स्वागत किया है। सामाजिक कार्यकर्ता ललित गायकवाड़ ने गुरु सेवक के रूप में राजागुरु धर्मगुरु परम पूज्य गुरु बालदास साहेब जी को प्रणाम करते हुए मंत्री गुरु खुशवंत साहेब जी के प्रति आभार जताया।


स्थानीय लोगों का मानना है कि स्वास्थ्य केंद्र शुरू होने से लाखों श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को समय पर इलाज मिल सकेगा और भंडारपुरी धाम में स्वास्थ्य सेवाओं की बड़ी कमी दूर होगी।

error: Content is protected !!