कवर्धा। लंबे समय से कवर्धा के छात्रों और पुस्तकप्रेमियों की प्रतीक्षित मांग आखिरकार पूरी होने जा रही है। अब कवर्धा में दिल्ली और रायपुर की तर्ज पर एक अत्याधुनिक नालंदा लाइब्रेरी का निर्माण होगा। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप इस बहुप्रतीक्षित परियोजना के लिए राज्य शासन से 4.37 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने शुक्रवार को छीरपानी कॉलोनी स्थित डेढ़ एकड़ भूखंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को पुराने भवन को डिस्मेंटल कर शीघ्र भूमि को निर्माण कार्य के लिए तैयार करने के निर्देश दिए। नगर पालिका परिषद के सहयोग से जल्द ही भूमिपूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।
तीन मंजिला इस लाइब्रेरी भवन में 200 सीटर एसी हॉल का निर्माण किया जाएगा, जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को नि:शुल्क अध्ययन सुविधा मिलेगी। यहां पुस्तकों के साथ-साथ डिजिटल लाइब्रेरी, इंटरनेट सुविधा और समूह अध्ययन के लिए अलग कक्ष भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
नगर पालिका अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश चन्द्रवंशी ने कहा कि कवर्धा में नालंदा लाइब्रेरी का निर्माण युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि भूमिपूजन की तैयारी तेज गति से चल रही है और बहुत जल्द इसका आयोजन किया जाएगा।
स्थानीय बुद्धिजीवियों और छात्र संगठनों का कहना है कि यह लाइब्रेरी कवर्धा के शैक्षणिक माहौल को नई दिशा देगी। भोरमदेव शिक्षा पीठ के साथ नालंदा लाइब्रेरी के निर्माण से यह क्षेत्र न केवल जिले बल्कि पूरे प्रदेश में शिक्षा का प्रमुख केंद्र बनकर उभरेगा।
