Advertisement Carousel

डीएसपी याकूब मेमन पर दुष्कर्म का मामला दर्ज, महिला ने लगाए गंभीर आरोप


अंबिकापुर। सरगुजा रेंज के बलरामपुर जिले में पदस्थ डीएसपी (मुख्यालय) याकूब मेमन पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। राजधानी रायपुर की एक महिला ने उन पर दुष्कर्म करने और फोन पर अश्लील वीडियो बनाकर रखने का गंभीर आरोप लगाया है।


महिला की शिकायत पर सरगुजा आईजी के निर्देश पर बलरामपुर में एफआईआर दर्ज की गई है। बताया गया कि यह घटनाक्रम उस समय का है जब याकूब मेमन राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाने में थाना प्रभारी (टीआई) पद पर पदस्थ थे। महिला ने शिकायत में कहा है कि उसी दौरान उसके साथ दुष्कर्म किया गया और आपत्तिजनक वीडियो भी तैयार कर फोन में रखा गया।


मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर को जीरो में दर्ज कर आगे की जांच एवं कार्रवाई के लिए रायपुर भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार, पीड़िता ने सीधे आईजी सरगुजा से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई थी, जिसके बाद तुरंत यह कार्रवाई की गई।


इस मामले ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। फिलहाल प्रकरण रायपुर स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां आगे की जांच की जाएगी।

error: Content is protected !!