Advertisement Carousel

सीआईआई और यंग इंडियंस रायपुर चैप्टर का भव्य आयोजन, 2000 से अधिक छात्रों की भागीदारी

युवा उत्सव 4.0 : युवाशक्ति का अद्भुत संगम

रायपुर। राजधानी रायपुर का दीनदयाल ऑडिटोरियम शुक्रवार को युवाशक्ति के अद्भुत संगम का गवाह बना।

कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) के युवा प्रकोष्ठ यंग इंडियंस (Yi) रायपुर चैप्टर की ओर से आयोजित युवा उत्सव 4.0 – “युवा शक्ति : इंडिया @ 2047” का भव्य शुभारंभ हुआ। इस मौके पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि और कीनोट स्पीकर के रूप में मौजूद रहे।

युवाओं से उपमुख्यमंत्री का आह्वान

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। स्वागत संबोधन के बाद अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने युवाओं को राष्ट्रनिर्माण की रीढ़ बताते हुए नेतृत्व, नवाचार और सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया।

आनंद कुमार की संघर्ष गाथा से मिली प्रेरणा

विशेष आकर्षण रहे सुपर 30 फेम आनंद कुमार। उन्होंने अपनी संघर्ष और सफलता की कहानी साझा की। उनकी बातों ने छात्रों को नई दिशा, हौसला और ऊर्जा दी।


स्टार्टअप्स और पैनल डिस्कशन से सीखी उद्यमिता की बारीकियाँ


कार्यक्रम में लगे स्टार्टअप स्टॉल्स युवाओं के बीच आकर्षण का केंद्र रहे।
पहले पैनल डिस्कशन का विषय था – उद्यमिता, मानसिक स्वास्थ्य और छत्तीसगढ़ में अवसर। इसका संचालन पंकज सोमानी ने किया। पैनल में जोया आफरीन आलम (IB ग्रुप), आनंद सिंघानिया (अविनाश ग्रुप) और मनीष महोता (लर्निंग स्पाइरल) शामिल रहे।


दूसरा पैनल डिस्कशन टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर केंद्रित रहा। इसका संचालन कवित पसारी ने किया और इसमें साहिल गोयल (Shiprocket), राहुल जैन (Flikstree) तथा रोहित जिंदल (MyGate) ने अपने अनुभव साझा किए।


नुक्कड़ नाटक से गूँजे सामाजिक संदेश

छात्रों ने तीन प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। इनमें नशा मुक्ति, साइबर क्राइम और मानसिक स्वास्थ्य जैसे अहम मुद्दों पर जागरूकता संदेश दिया गया। दर्शकों ने इन्हें खूब सराहा।

पूरे आयोजन का सफल नेतृत्व Yi रायपुर के चेयर गौरव अग्रवाल, पंकज सोमानी, कवित पसारी, स्वप्निल अग्रवाल, प्रियंका ग्वालानी, यश अग्रवाल और अन्य युवा पदाधिकारियों ने किया।


इस भव्य आयोजन में 2000 से अधिक छात्रों की भागीदारी रही। हर सत्र और गतिविधि को युवाओं ने पूरे उत्साह और जोश के साथ अनुभव किया।

कार्यक्रम के समापन पर Yi रायपुर टीम ने सभी अतिथियों का आभार जताते हुए संकल्प लिया कि आने वाले वर्षों में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से युवाओं को प्रेरित और सशक्त करते रहेंगे।

error: Content is protected !!