भिलाई नगर। अहिवारा में पारिवारिक विवाद के चलते हुए हत्या के मामले ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है। जानकारी के अनुसार मृतक बलविंदर अपनी पत्नी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। बताया जा रहा है कि बलविंदर अपनी पत्नी के साथ आए दिन मारपीट करता था।
इसी बात से नाराज़ होकर मृतक की पहली पत्नी से जन्मे दोनों बेटों ने मिलकर पिता पर रॉड और डंडे से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलते ही नंदनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बेटों को हिरासत में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
