Advertisement Carousel

एकता परेड-2025 में छत्तीसगढ़ की झांकी का चयन — बस्तर की बदलती पहचान दिखेगी राष्ट्रीय मंच पर


मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी बधाई — कहा, “संघर्ष से विकास की ओर बढ़ते बस्तर की झलक देगा छत्तीसगढ़”


रायपुर, 14 अक्टूबर 2025।
राष्ट्रीय एकता दिवस (31 अक्टूबर) के अवसर पर गुजरात के एकता नगर (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) में आयोजित होने वाली एकता परेड-2025 में छत्तीसगढ़ राज्य की झांकी का चयन हुआ है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी सूची में छत्तीसगढ़ के साथ जम्मू-कश्मीर, गुजरात, महाराष्ट्र, मणिपुर, उत्तराखंड, पुडुचेरी, अंडमान-निकोबार, एनडीआरएफ और एनएसजी की झांकियाँ शामिल हैं।


मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि के लिए राज्य के जनसम्पर्क विभाग की टीम और जनता को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि—
“यह चयन छत्तीसगढ़ की संस्कृति, लोक परंपरा और एकता के भाव की राष्ट्रीय पहचान है। हमारी झांकी ‘एकता में विविधता’ की अनूठी मिसाल पेश करेगी।”


इस वर्ष की झांकी का थीम “बस्तर की बदलती पहचान और विकास यात्रा” पर केंद्रित होगा। इसमें पारंपरिक ढोकरा धातु कला, आदिवासी चित्रकला, जनजातीय वेशभूषा और लोकनृत्य के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग और बुनियादी ढाँचे में हो रहे विकास का प्रदर्शन होगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि—
“बस्तर अब संघर्ष से विकास की ओर, भय से विश्वास की ओर बढ़ रहा है। राज्य सरकार की विकासोन्मुख नीतियों ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नई ऊर्जा और स्थायी परिवर्तन लाया है।”
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर होने वाले इस भव्य आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह स्वयं उपस्थित रहेंगे और चयनित राज्यों की झांकियों का अवलोकन करेंगे।


मुख्यमंत्री ने कहा कि—
“छत्तीसगढ़ की झांकी प्रधानमंत्री मोदी के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को सशक्त करेगी और देश के सामने हमारे राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, सामाजिक एकता और विकास की नई दिशा को प्रदर्शित करेगी।”

error: Content is protected !!