Advertisement Carousel

करोड़ों की ठगी का खुलासा: जशपुर पुलिस ने दबोचे दो अंतरजिला ठग


पत्थलगांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शेयर ट्रेडिंग और कृषि प्रोडक्ट्स के नाम पर 6 करोड़ की ठगी


जशपुर। जशपुर जिले के पत्थलगांव पुलिस ने एक बड़े ठगी कांड का खुलासा करते हुए दो अंतरजिला ठगों को गिरफ्तार किया है।

ये आरोपी “सी बुल्स ग्लोबल सॉल्यूशन” नामक कंपनी के जरिए ग्रामीणों को निवेश पर प्रतिदिन 1% ब्याज देने का झांसा देकर करोड़ों रुपये ठग चुके थे।
मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र के मदनपुर इंजको निवासी जागेश्वर लाल यादव की शिकायत पर सामने आया। वर्ष 2023 में कंपनी के प्रतिनिधियों ने उनसे व अन्य लोगों से निवेश के नाम पर लाखों रुपये वसूल किए थे। शुरुआती कुछ महीनों तक ब्याज भुगतान कर विश्वास जीतने के बाद आरोपियों ने अचानक भुगतान बंद कर दिया और संपर्क तोड़ लिया।


SSP शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस ने ठगी के इस मामले में धारा 420, 120(बी) व 34 भादंवि के तहत अपराध दर्ज किया। जांच के दौरान पुलिस ने
हरिशरण देवांगन (52 वर्ष), निवासी जैजैपुर, जिला शक्ति
संतोष कुमार साहू (46 वर्ष), निवासी मुदुपर, जिला जांजगीर-चांपा
को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।


जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपियों ने पहले “कृषि प्रोडक्ट” और बाद में “शेयर ट्रेडिंग” के नाम पर लोगों से निवेश कराया। शुरुआती दौर में पुराने निवेशकों को नए निवेशकों की राशि से ब्याज दिया जाता था — यानी ठगी का पॉन्ज़ी स्कीम मॉडल अपनाया गया था। जब नए निवेशक मिलना बंद हुए तो आरोपी रकम लेकर फरार हो गए।


SSP शशि मोहन सिंह ने बताया कि ठगी में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश जारी है। पुलिस ने मामले में कंपनी के लेनदेन और बैंक खातों की जांच शुरू कर दी है, ताकि ठगे गए पैसों का पता लगाया जा सके।

error: Content is protected !!