बिलासपुर। शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले विद्यालय से शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है। मस्तूरी विकासखंड के ग्राम रहटाटोर स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक विद्यालय समय में शराब और मुर्गा पार्टी करते पकड़े गए। नशे में धुत शिक्षकों ने मासूम बच्चों के साथ गाली-गलौज भी की, जिससे बच्चे भयभीत हो गए और अभिभावकों में आक्रोश फैल गया।
जानकारी के अनुसार, विद्यालय में पदस्थ प्रधान पाठक राजेश्वर मरावी और शिक्षक मनोज नेताम नियमित रूप से स्कूल परिसर में बैठकर शराब का सेवन करते थे। मंगलवार को जब दोनों ने नशे की हालत में बच्चों से दुर्व्यवहार किया, तो ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से कर दी।
शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने दोनों शिक्षकों को तत्काल निलंबित कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि यह आचरण शिक्षक सेवा नियमों के पूर्णतः विरुद्ध है और शिक्षा व्यवस्था की साख को धूमिल करने वाला है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की हरकतों से बच्चों में भय का माहौल है और उनकी पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। शिक्षा विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है तथा अन्य शिक्षकों को भी चेतावनी जारी की गई है कि विद्यालय परिसर में अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
