Advertisement Carousel

संतोषी पारा में गाय पर चाकू से 70 बार हमला, हिंदू संगठनों का उग्र प्रदर्शन


भिलाई नगर। शहर के संतोषी पारा इलाके में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक अज्ञात युवक ने एक गाय पर 70 से अधिक बार चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।


घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग छावनी थाने पहुंचे और पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए थाने का घेराव किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।


सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना छावनी पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।
फिलहाल घायल गाय का इलाज कराया जा रहा है और पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!