रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के 25वें स्थापना दिवस यानी रजत जयंती राज्योत्सव में शामिल होने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे में बड़ा बदलाव हुआ है। पहले उनका दो दिवसीय कार्यक्रम तय था, लेकिन अब यह घटकर एक दिवसीय दौरे में तब्दील हो गया है।
नए कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी अब 1 नवंबर को ही रायपुर आएंगे। वे नवा रायपुर के सत्य साईं अस्पताल में बच्चों से मुलाकात करेंगे, इसके बाद प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जाएंगे। वहीं से पीएम मोदी नवा रायपुर स्थित नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे और उसके बाद आदिवासी संग्रहालय का अवलोकन करेंगे।
शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्योत्सव के शुभारंभ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। यह राज्योत्सव छत्तीसगढ़ के 25 वर्ष पूरे होने के ऐतिहासिक अवसर पर मनाया जा रहा है, जिसे राज्यभर में विशेष रूप से मनाने की तैयारियाँ जोरों पर हैं।
पहले प्रधानमंत्री मोदी का रायपुर आगमन 31 अक्टूबर की शाम प्रस्तावित था, लेकिन बिहार चुनावी व्यस्तता के चलते अब वे सीधे 1 नवंबर को रायपुर आएंगे।
राज्य सरकार के अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों ने नए कार्यक्रम के अनुरूप तैयारियों में तेजी ला दी है। राजधानी रायपुर और नवा रायपुर को सजाने-संवारने का काम युद्धस्तर पर जारी है।
