Advertisement Carousel

भाजपा विधायक सुनील सोनी को ठग का धमकी भरा कॉल


रायपुर। राजधानी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां भाजपा विधायक सुनील सोनी को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर खुद को IB (इंटेलिजेंस ब्यूरो) का अधिकारी बताया और धमकाने की कोशिश की।


सूत्रों के अनुसार कॉल करने वाले ठग ने विधायक सुनील सोनी को यह कहते हुए डराने की कोशिश की कि पहलगाम आतंकी हमले में उनका नंबर ट्रेस हुआ है, इसलिए जांच में उनका नाम जुड़ रहा है। यह सुनकर विधायक ने तुरंत मामले की गंभीरता को समझा और कॉल को फ्रॉड मानते हुए तत्काल कार्रवाई की।


विधायक सुनील सोनी ने इस पूरे मामले की जानकारी रायपुर एसएसपी को दी है। पुलिस ने नंबर की ट्रेसिंग और कॉलर की पहचान शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हाल के दिनों में खुद को केंद्रीय एजेंसियों का अधिकारी बताकर लोगों को धमकाने और उनसे वसूली करने के कई मामले सामने आए हैं। यह भी उसी तरह का फ्रॉड कॉल प्रतीत हो रहा है।

रायपुर पुलिस अब कॉल डिटेल्स और कॉलर की लोकेशन के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है। अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द गिरफ्तारी की संभावना जता रहे हैं।

error: Content is protected !!