Advertisement Carousel

रायपुर सुरक्षा अलर्ट: DG–IG कॉन्फ्रेंस के लिए राजधानी किले में तब्दील



रायपुर। राजधानी रायपुर और नवा रायपुर में आयोजित होने वाली DG–IG कॉन्फ्रेंस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व स्तर तक बढ़ा दिया गया है। तीन दिनों तक चलने वाले इस उच्चस्तरीय आयोजन के दौरान सुरक्षा एजेंसियां फुल अलर्ट मोड में हैं। आयोजन स्थल, आवागमन मार्गों और महत्वपूर्ण स्थानों पर 2000 से अधिक पुलिसकर्मी एवं विशेष इकाइयाँ तैनात की गई हैं।
सुरक्षा ढांचे को त्रिस्तरीय स्वरूप दिया गया है जिसमें जमीनी तैनाती, आकाशीय निगरानी और रियल-टाइम रूट ऑब्जर्वेशन को एकीकृत किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक की संभावना को शून्य करने का लक्ष्य रखा गया है।


संपूर्ण सुरक्षा अभियान की कमान प्रदेश के शीर्ष पुलिस नेतृत्व के हाथों में है। इनमें एडीजीपी प्रशिक्षण दिपांशु काबरा, आईजी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा, आईजी पुलिस अकादमी अजय यादव, डीआईजी प्रशांत अग्रवाल, डीआईजी अमित तुकाराम कंबले और डीआईजी डॉ. संतोष कुमार सिंह शामिल हैं। इसके अलावा 7 एसएसपी–एसपी स्तर के अधिकारी और 25 एएसपी से डीएसपी रैंक तक के अधिकारी सेक्टर-वार नियुक्त किए गए हैं।


इन अधिकारियों की जिम्मेदारियों में रूट ऑडिट, तैनाती का सत्यापन, त्वरित रिस्पॉन्स टीमों की तैयारी, और सम्मेलन के दौरान संभावित आपात स्थितियों का समयबद्ध निपटारा शामिल है। वहीं रायपुर और नवा रायपुर के विभिन्न थानों के एसएचओ एवं प्रशिक्षित कॉन्स्टेबल बल को भी तैनात किया गया है।


पुलिस प्रशासन के अनुसार सुरक्षा प्रबंधन इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि राजधानी की सामान्य गतिविधियाँ प्रभावित हुए बिना सुरक्षा भी सर्वोच्च स्तर पर सुनिश्चित की जा सके। सुरक्षा एजेंसियां पूरे क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों, व्यक्तियों और संचार पर कड़ी नजर रख रही हैं।

error: Content is protected !!